भरतपुर के पहले ब्लैक बेल्ट जयशंकर शर्मा टाइगर की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
-
By Vinod kumar chaturvedi
Published - 30 April 2022 214 views
आज भरतपुर जूडो कराटे क्लब के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किला स्थित टाईगर क्लब में किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मौजूद अतिथियों में ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष अनुराग गर्ग, सैनी मिष्ठान भंडार के संचालक व युवा समाजसेवी विष्णु सैनी, शिक्षाविद व वरिष्ठ समाजसेवी शिशुपाल लवानिया, फोटो स्टूडियो एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नवरंग, नगर निगम पार्षद दीपक मुद्गल, प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव बबीता शर्मा, पीएचइडी सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता इंजी. उत्तम सिंह, पुरातत्व विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता महेश चंद शर्मा, प्रदेश पीडब्ल्यूडी एए कॉन्टैक्टर इंजी. संजीव शर्मा ने जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर, मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जूडो कराटे के क्षेत्र में भरतपुर को आगे ले जाने में व युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने में जयशंकर टाईगर के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, बीना शर्मा, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णु दत्त शर्मा,पूर्व पार्षद दयाचंद पचौरी, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया, कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य योगेश उपमन, क्लब के संस्थापक सदस्य पवन पाराशर, पोहप सिंह जादौन, मनोज तिवारी एलआईसी, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, अंगत सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश पाराशर लवली, समाजसेवी राजेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र मोहन तिवारी, सेक्रेट्री पूर्व सैनिक संघ विनोद चतुर्वेदी, श्री निर्मला देवी सहज योग के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील शर्मा, महिला प्रशिक्षण दीप्ति शर्मा आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया। इस अवसर पर क्लब के जिन खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए उनको सर्टिफिकेट तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में सब जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य शर्मा, तनुज चौधरी, रामया शर्मा, हिमांशु सिंह तथा जूनियर वर्ग गर्ल्स में नव्या शर्मा ,पायल चौधरी, खुशी जैन, वंशिका जादौन, जागृति जैन और जूनियर वर्ग बॉयज में आदित्य सिंह, अंशु यादव, शुभ गोयल, त्रिकांश सेन, जिग्नेश सिंह, हेमांग शर्मा आदि विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी रेणुदीप गौड़ ने किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने क्लब की तरफ से सभी प्रबुद्ध नागरिकों का आभार व्यक्त किया। विनोद कुमार चतुर्वेदी भरतपुर