पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर संपन्न
-
By Vinod kumar chaturvedi
Published - 09 September 2021 294 views
भरतपुर 8 सितंबर 2021 भरतपुर डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग के तत्वावधान में अनोखी होटल में पूर्व सैनिकों की बैठक संपन्न हुई जिसकी शुरुआत हाल ही में शहीद राकेश को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रधांजली दी गई । उसके बाद मीटिंग की आगे की कार्यबाही की गई जिसमें भरतपुर के सभी तहसीलों से पूर्व सैनिक आए और उन्होंने उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में लीग के अध्यक्ष कर्नल तेजराम जी को बताया और इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने अपने अपने सुझाव दिए जिसमें मुख्य रुप से ईसीएचएस की सप्लाई मथुरा से ना होकर अलवर से हो भरतपुर में बीआरओ खुलवाया जाए रेक्सको के कोऑर्डिनेटर का टाइम पीरियड होना चाहिए । रेक्सको में दूसरे स्टेट के लोगों की बजाए राजस्थान के ही सैनिकों को लिया जाए । जो वैकेंसी जिस रेंक के हिसाब से है उस वैकेंसी पर उसी रैंक वाले पूर्व सैनिक को भेजा जाए । सी एस डी की अव्यवस्था को ठीक किया जाए । गांव पर पेंगौर से आई पूर्व सैनिक की बेटी ने पेंशन की समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया और लम्बित प्रकरण पर शीघ्र कार्यबाही की मांग की । कुछ समस्याओ का समाधान मौके पर ही कर्नल ओमबीर एवं कर्नल ठेनुआ के द्वारा किया गया । बाकी समस्याओ का समाधान शीघ्र किया जाएगा । इस मौके पर समस्त तहसील अध्यक्ष एवं भरतपुर कार्यकारणी से कर्नल तेजराम कर्नल ओमबीर कर्नल केवीएस ठेनुआ एसएम धर्मवीर, सूबेदार विजेन्द्र, ईश्वर, होपसिंह, विनोद चतुर्वेदी, कालीचरण बलराम कामर आदि उपस्थित रहे ।