जयशंकर टाईगर जूडो कराटे शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 101 वृक्षों का
-
By ????? ?????? ?????
Published - 12 July 2021 264 views
भरतपुर जयशंकर टाईगर जूडो कराटे शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं लायंस क्लब भरतपुर सेंचुरी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण समारोह गत दिवस किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में आयोजित किया गया। उप वन संरक्षक अभिमन्यु सहारण के मुख्य आतिथ्य एवं लायंस क्लब अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा की अध्यक्षता एवं टाईगर क्लब के संरक्षक गिरधारी तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशेलेश शर्मा, युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी नवीन पाराशर, पार्षद भास्कर शर्मा, डॉ सुशील पाराशर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, लायंस क्लब एमराल्ड रीजन चेयरपर्सन मदन गोपाल शर्मा, हरीचरण शर्मा एवं राजीव कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में टाईगर क्लब एवं लायंस क्लब के सदस्यों के साथ अनेक गणमान्य नागरिक साक्षी रहे। टाईगर क्लब के संस्थापक जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में जूडो कराटे क्लब के छात्र छात्राओं ने विद्या का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित किया। सभी गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि सहारण ने अपने उद्बोधन में कहां की कोरोनाकाल ने हमें समझाया पर्यावरण का महत्व। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ लगाने ही होंगे। उन्होंने राज्य सरकार की औषधीय वृक्ष की योजना की जानकारी दी। अध्यक्षीय भाषण में श्रीनाथ शर्मा ने कहा हमें धरा का कर्ज चुकाना है और भरतपुर को इतना हरा-भरा बना देना है कि यदि ड्रोन से देखें तो मकानों की जगह वृक्ष दिखे। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों को आत्मरक्षा के गुण भी सिखाओ के साथ-साथ मेक भरतपुर क्लीन एंड ग्रीन है। क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा ने अन्य क्लबों, संस्थाओं व व्यक्तिगत समूहो को साधुवाद दिया जो अपने स्तर पर वृक्षारोपण कर मेक भरतपुर ग्रीन को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में टाईगर क्लब द्वारा 20 वृक्षों का वृक्षारोपण क्लब परिसर में किया एवं विभिन्न प्रजातियों के 101 वृक्षों का वितरण अतिथियों को किया गया। समारोह में टाईगर क्लब के सदस्य विष्णु शर्मा इंदिरा रसोई, वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक पवन पाराशर, प्रदीप खंडेलवाल, राकेश शर्मा, महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा, टाईगर क्लब मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश लवानिया, वीरेंद्र शुक्ला, बनवारी लाल शर्मा, विनोद भारद्वाज, केदार पाराशर, संजय लवानिया, पुष्पेंद्र लवानिया, बाबूलाल कटारा, वेदों उपाध्याय, पवन पाराशर, देवेंद्र मोहन तिवारी, नारद न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दीपक लवानिया एवं रविंद्र मोहन शर्मा, लायंस क्लब के डॉ मोहकम सिंह, जयपाल सोलंकी, डॉ ममता शर्मा, कुसुम सोलंकी, डॉ रंजना पाराशर, विमला शर्मा, बालकृष्ण शर्मा तथा किला निवासी अनेक लोगों ने वृक्षारोपण किया। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ पेड़ लेकर उन्हें लगाने पालन पोषण एवं बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।