तरुण कांत शर्मा बने विप्र सेना युवा जिला अध्यक्ष
-
By Vinod kumar chaturvedi
Published - 02 August 2021 351 views
भरतपुर 2 अगस्त विप्र सेना राजस्थान के विस्तार की कड़ी में विप्र सेना राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि जोशी जी ने जसवंत नगर निवासी तरुण कांत शर्मा को भरतपुर जिला युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और बधाई प्रेषित की है, और उनको कार्यकारिणी बनाने का पूरा अधिकार दिया और कार्यकारिणी की तुरंत घोषणा करने का आदेश दिया है । इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।