सनातन और संतो का सम्मान हमारा धेय्य-पंडित सुनील पीढ़ी
-
By Vinod kumar chaturvedi
Published - 31 July 2021 269 views
भरतपुर 31 जुलाई कुम्हेर तहसील के ग्राम पीढ़ी के कुंडा धाम पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा और नौ कुंडीय हवन के भागवताचार्य श्री श्री संत चंद्रमादास जी का स्वागत सम्मान राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी के नेतृत्व मे किया गया।श्री श्री संत चंद्रमादास जी पूर्व मे अयोध्या हनुमान गढ़ी हनुमान जी के मुख्य पुजारी रहे है अभी संत जी पालवास धाम सीकर के महंत है।संत जी के स्वागत मे भागवताचार्य श्याम सुंदर शर्मा जी,अस्तावन उपसरपंच उर्मिला प्रकाश चंद शर्मा,परिचालक प्रभुदयाल शर्मा,प्रधानाचार्य मुरारीलाल शर्मा और बालमुकंद शर्मा जी के साथ साथ ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर संत जी ने आशीर्वचन देते हुए सभी का कल्याण हो ऐसा आशीर्वाद दिया।इस मौके पर अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना का धेय्य रहा है कि सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने वाले विद्वान संत और महात्माओ का समय समय पर सम्मान होना चाहिए।ताकि हमारी सनातन परंपरा सुखद और बेहतर बनी रहे।