लखनऊ मेट्रो के साथ मनाया आकाशवाणी ने अपना स्थापना दिवस।
-
By Admin
Published - 02 April 2022 310 views
• श्री कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी और आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। बैंड परफॉर्मेन्स रही आकर्षण का केंद्र।
लखनऊ । आकाशवाणी ने यूपीएमआरसी और मेट्रो यात्रियों के सहयोग से आज हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आकाशवाणी के स्थापना दिवस की 84वीं वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी, सुश्री मीनू खरे, सहायक निदेशक, आकाशवाणी, लखनऊ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में स्थापना दिवस के उद्घाटन के साथ हुई।
श्रोताओं को संबोधित करते हुए, श्री कुमार केशव ने कहा, “आकाशवाणी ने यूपीएमआरसी के साथ जुड़ने के लिए यह अनूठी पहल की है ताकि जनता के बीच सूचना और मनोरंजन प्रसारित करने के अलावा लोगों में रेडियो के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
हमारी मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक, पर्यावरण के अनुकूल और तनाव मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करा रही है। यह समय की बचत करने के साथ-साथ किफ़ायती भी है। रेडियो की कार्य प्रणाली भी मेट्रो की भाँति आधुनिक है। वह मनोरंजन के साथ-साथ विचारों, सूचनाओं और जानकारियों का तीव्र गति से संचार करती है। मेट्रो और रेडियो दोनों ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और बदलते परिवेश के अनुसार दोनों की प्रगति का सफर उदाहरणात्मक रहा है।
उन्होंने आगे कहा, "इस डिजिटल दुनिया में लोग सोशल मीडिया के ज़रिये एक-दूसरे से जुड़ते हैं और वे धीरे-धीरे अधिक व्यक्तिवादी होते जा रहे हैं। लेकिन आकाशवाणी इसके विपरीत लोगों के व्यस्त जीवन में अपने सूचनात्मक कर्यक्रमों द्वारा उन्हे जोड़ने का काम कर रहा है। आकाशवाणी ने समकालीनों से आगे बढ़कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। यह लोगों को उनकी जड़ों से जोड़कर उनके जीवन को छू रहा है। यह उन्हें संचार की कला सिखा रहा है”। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर मनोरंजक रेडियो प्रसारण सभी को भा रहा है।
"उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो उपरोक्त विचारों के संदर्भ में लोगों को अपने निकटम और प्रियजनों से जोड़कर रेडियो समतुल्य भूमिका निभा रहा है । रेडियो की तरह; यह शहरी परिवहन के क्षेत्र में लोगों के जीवन को बदल रहा है। मेट्रो देश की रीढ़ है और इस याता-यात के साधन ने यात्रा करने का स्वरूप बदल दिया है।''
स्थापना दिवस समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जीवंत विषयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। 'मन का रेडियो' विषय की भाषण प्रतियोगिता में लखनऊ मेट्रो के यात्रिओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके बाद एक आकाशवाणी के रेडियो बैंड का भी रंगारंग आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ; जिसमें श्री कुमार केशव, सुश्री मीनू खरे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस समारोह का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
सुश्री मीनू खरे ने श्री कुमार केशव, यूपीएमआरसी, एमडी और उनकी टीम को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की कार्यक्रम संयोजक अनामिका श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में यूपीएमआरसी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने भविष्य में इसी तरह के आयोजनों में यूपीएमआरसी के साथ जुड़ने की इच्छा भी व्यक्त की जो एक ही समय में युवा केंद्रित और मनोरंजक हैं।
सम्बंधित खबरें
-
• श्री कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी और आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर वि
-
नई दिल्ली: शेयर बाजारों की शुक्रवार को अच्छी शुरुआत रही। रूस-यूक्रेन संकट के बीच Sensex 1000
-
रूस की सेनाओं द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर मार्केट में मचे हाहाकार में गोरखपुर के हजारों निवेश
-
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार
-
गौरीगंज, अमेठी(आरएनएस )। एसीसी ट्रस्ट द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित दिशा ट्रेनिंग एवं लाइवलीहुड स