खारकीएव में छिड़ी भीषण जंग, शहर में रूस को कड़ी चुनौती दे रही है यूक्रेन की सेना
-
By Admin
Published - 27 February 2022 212 views
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में रूसी सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जंग छिड़ी हुई है |स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़, कुछ ही घंटे पहले रूस के सैनिक शहर में दाख़िल हुए | खारकीएव रीजनल एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख ने बताया कि हल्के सैन्य वाहन ''शहर में घुस आए हैं.'' इस बयान से पहले तस्वीरें और वीडियो फुटेज सामने आईं थीं जिसमें रूस की कई बख़्तरबंद गाड़ियों को उत्तर-पूर्वी शहर की सड़कों पर देखा गया था. सोशल मीडिया फुटेज में दिख रहा है कि रूसी सेना शहर में है | कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि रूस की कम से कम दो 'टाइगर' गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, बीबीसी ने अभी तक इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की है |इमरजेंसी सर्विसेज़ ने बताया है कि एक 9 मंज़िला इमारत को निशाना बनाया गया है, जिससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा और एक बुज़ुर्ग महिला की मौत की भी ख़बर है. बिल्डिंग के बेसमेट में शरण लिए 60 लोग जख़्मी हुए हैं | स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है और कहा है, ''शेल्टर मत छोड़िए! यूक्रेन की सेना दुश्मनों को ख़त्म कर रही है, नागरिकों से सड़क पर नहीं आने के लिए कहा जाता है.'' यूक्रेन की तरफ़ से बताया गया है कि रूसी सैनिकों ने पास की एक नेचुरल गैस पाइपलाइन को भी उड़ा दिया है | ये ऐसे समय में हुआ है जब कीएव से 30 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया गया और इसके बाद यहां से ज़हरीला धुआं निकल रहा है |स्थानीय प्रशासन ने ज़हरीले धुएं को लेकर चेतावनी भी जारी की है और कहा है कि घरों की खिड़कियां बंद रखी जाएं | इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन के सैनिकों ने एक रूसी मिसाइल को नष्ट कर दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि इस मिसाइल के निशाने पर कीएव था | बता दें कीएव पर लगातार मिसाइल हमले की चेतावनी यूक्रेन की तरफ़ से दी जा रही है |
सम्बंधित खबरें
-
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में रूसी सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जंग छिड़ी हुई ह
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने विदेश लड़ाकों से यूक्रेन में ‘विदेशी सेना’ बनाने की अप
-
नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में मतदान से 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। न
-
ड्रोन हमले में घायल इराकी प्रधानमंत्री ने संयम बरतने की अपील कीबगदाद : ड्रोन हमले में घायल इरा
-
कनाडा की पहली हिंदू मंत्री अनीता आनंद को मिला रक्षा मंत्रालय-टोरंटो: कनाडा की पहली हिंदू