मतदान से 24 घंटे पहले सील किया जाएगा इंडो-नेपाल बार्डर, पगडंडियों पर भी लगेंगे कैमरे
-
By Admin
Published - 17 February 2022 233 views
नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में मतदान से 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। नेपाल से आने वाले सभी प्रमुख मार्ग और पगडंडी के भारतीय सीमा के एंट्री प्वाइंट पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में बैठे रात में भी नेपाल से आने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी। जिले की सीमा नेपाल बार्डर से 84 किमी सटा है।
सोनौली और ठूठीबारी में दो अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश द्वार है। इसके अलावा 31 ऐसी पगडंडी रास्ते हैं जिनसे दोनों देश के लोग आते-जाते रहते हैं। नेपाल में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके नाम अवैध कागजातों के आधार पर भारत की मतदाता सूची में हैं। भारतीय सीमा क्षेत्र में आकर वह मतदान करते रहते हैं। मतदान की सुरक्षा के लिए जिले के आला अफसरों ने नेपाल के सीमावर्ती समकक्ष अफसरों से कई बार बैठक कर चुके हैं। नेपाल की फोर्स व एसएसबी संयुक्त रूप से बार्डर की गश्त भी कर रही है। इंडो-नेपाल बार्डर की सुरक्षा कड़ी करने के लिए 24 स्थान पर पुलिस महकमा नाइट विजन वाला सीसीटीवी कैमरा लगाएगा। रात में भी इन कैमरों के जरिए बार्डर क्षेत्र में आवाजाही की निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान की सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है। नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे पहले सीमा सील कर दी जाएगी। नेपाल से आने वाले चौबीस प्रमुख स्थानों पर नाइट विजन से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सम्बंधित खबरें
-
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में रूसी सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जंग छिड़ी हुई ह
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने विदेश लड़ाकों से यूक्रेन में ‘विदेशी सेना’ बनाने की अप
-
नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में मतदान से 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। न
-
ड्रोन हमले में घायल इराकी प्रधानमंत्री ने संयम बरतने की अपील कीबगदाद : ड्रोन हमले में घायल इरा
-
कनाडा की पहली हिंदू मंत्री अनीता आनंद को मिला रक्षा मंत्रालय-टोरंटो: कनाडा की पहली हिंदू