सब्यसाची का लाल रंग का लहंगा पहन मौनी रॉय बनीं बंगाली दुल्हन, चुनरी पर लिखवाया खास मैसेज
-
By Admin
Published - 28 January 2022 240 views
बंगाली दुल्हन के लुक में मौनी
मौनी रॉय ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार के साथ 27 जनवरी को गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी की। दिन में उन्होंने मलयाली रस्मों रिवाज के साथ 7 फेरे लिए और फिर रात में कपल ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। शादी में मौनी बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मलयाली शादी के वक्त मौनी ने सफेद और रेड बॉर्डर की साड़ी को चुना जबकि बंगाली शादी में उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था।
चुनरी पर लिखाया मैसेज
मौनी ने सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ मटका सिल्क का लहंगा पहना था जिस पर गोल्डन वर्क किया था और जरदोजी बार्डर्स था। उन्होंने हाथ से वर्क किया हुआ डबल ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया। मौनी ने लाल रंग की चुनरी कैरी की। चुनरी के बॉर्डर पर ‘आयुष्मती भव:’ लिखा था। हाल के वक्त में इस तरह की चुनरी का ट्रेंड बना हुआ है। इससे पहले दीपिका पादुकोण की चुनरी पर ‘सौभाग्यवती भव:’ और पत्रलेखा की चुनरी पर बंगाली भाषा में लिखा था, जिसका हिन्दी में अर्थ है 'प्यार से भरे इस दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं।'
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ, १सितम्बर २३ । उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी और कथक केन्द्र की ओर से सुविख्यात कथकाचार्य पं.लच्छू मह
-
मुंबईः प्रभास द्वारा अभिनीत ‘राधे श्याम’ हर गुजरते दिन के साथ भव्य होती जा रही है. फिल्म के पोस
-
लखनऊ: 21दिसम्बर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) की ओर से आजादी के अमृत