ड्रोन हमले में घायल इराकी प्रधानमंत्री ने संयम बरतने की अपील
-
By Admin
Published - 08 November 2021 177 views
ड्रोन हमले में घायल इराकी प्रधानमंत्री ने संयम बरतने की अपील की
बगदाद : ड्रोन हमले में घायल इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने कहा है कि वह ठीक हैं तथा देश की खातिर सभी को शांति और संयम बनाये रखना अपरिहार्य है।
श्री अल-कदीमी ने ट्वीट कर कहा, मैं ठीक हूं और इराक की खातिर सभी से शांति और संयम बरतने का आह्वान करता हूं।
तड़के इराकी प्रधानमंत्री के आवास को लक्ष्य कर एक कत्यूषा रॉकेट छोड़ा गया। हमले में श्री अल-कदीमी मामूली रूप से घायल हो गये और उन्हें तत्काल अस्प्ताल ले जाया गया। ड्रोन हमले में उनके कई सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बगदाद में ग्रीन जोन के पास भी भारी गोलाबारी हुई।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि श्री अल-कदीमी के आवास पर हमले में शामिल एक ड्रोन को पकड़ लिया गया है।
ड्रोन के जरिए प्रधानमंत्री की हत्या का असफल प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें चोट नहीं आयी।
सम्बंधित खबरें
-
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में रूसी सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जंग छिड़ी हुई ह
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने विदेश लड़ाकों से यूक्रेन में ‘विदेशी सेना’ बनाने की अप
-
नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में मतदान से 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी जाएगी। न
-
ड्रोन हमले में घायल इराकी प्रधानमंत्री ने संयम बरतने की अपील कीबगदाद : ड्रोन हमले में घायल इरा
-
कनाडा की पहली हिंदू मंत्री अनीता आनंद को मिला रक्षा मंत्रालय-टोरंटो: कनाडा की पहली हिंदू