छलनी से चांद देखती महिला हिन्दी फिल्मों ने करवाचैथ व्रत को चढ़ाया परवान सुहागिनों के साथ कुंवारी भी रखती हैं व्रत |
-
By Admin
Published - 25 October 2021 216 views
छलनी से चांद देखती महिला।हिन्दी फिल्मों ने करवाचैथ व्रत को चढ़ाया परवान सुहागिनों के साथ कुंवारी भी रखती हैं व्रत -
(चित्रकूट): हिन्दी फिल्मों ने करवा चैथ को खासा ग्लैमराइज कर दिया है। आधुनिकता के चलते पौराणिक काल के पति-पत्नी के बीच सामंजस्य और रिश्तों की गरमाहट तथा समर्पण के प्रतीक इस व्रत को प्रेमी-प्रेमिका भी करने लगे हैं। करवा चैथ के ग्लैमराइज्ड हो जाने से बाजारों में व्रत के एक सप्ताह पहले रौनक बढ़ जाती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ हिन्दी फिल्मों ने जिस कलात्मकता से साथ करवा चैथ को प्रदर्शित किया है। उसका यहां भी खासा असर देखने को मिल रहा है। भारतीय समाज में हिन्दू पति-पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन आदर्श भगवान शिव और पार्वती को मानते हैं। करवा चैथ शिव-पार्वती की पूजा का पर्व तो है ही, लेकिन भगवान गणेश की भी पूजा कर सुहागिने और अपने पति की लम्बी आयु और मंगल कामना के लिए यह व्रत करती हैं। सतयुग में सावित्री व द्रौपदी के इस व्रत को करने का वर्णन लोक कथाओं में मिलता है। बालीवुड की हिन्दी फिल्मों ने इस व्रत को और भी ग्लैमराइज्ड कर दिया है। इसके चलते वर्तमान युग में करवाचैथ के दिन सुहागिनों में जहां खासा उत्साह देखने को मिलता है, वहीं युवतियां भी इस व्रत को करने में पीछे नहीं हैं। इसके चलते बाजारों की रौनक कुछ ज्यादा ही इन दिनों बढ़ गई है। बाजारों में एक सप्ताह पहले से नव विवाहितायें एवं सुहागिनों के साथ युवतियों की भी सौंदर्य प्रसाधन चूड़ियां, गहनें तथा दीपक, करवा, पूजा सामग्री की दुकानों में खासी भीड़ देखने को मिली है। आज करवाचैथ के दिन सर्राफा बाजार में भी रौनक देखने को मिली। सोने के असमान चूमते भाव के बावजूद अपनी प्रेयसी व पत्नी के प्रति समर्पण के चलते कई लोगों ने जेबें खाली करने में कंजूसी नहीं की। हिन्दी फिल्मों का इस व्रत में खासा असर देखने को मिला। सुहागिनें जहां व्रत करने में पीछे नहीं हैं, वहीं पति भी दाम्पत्य जीवन जीने को व्रत रखते हैं। युवतियों ने तो करवाचैथ के पहले से अपने हाथों में मेंहदी रचा ली है। आज भी कई युवतियां तथा युवक अपने हाथों में मेंहदी रचाये हुये नजर आये। करवाचैथ के व्रत को फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जायेंगे, बागवान, राजा हिन्दुस्तानी, बीवी नम्बर-1, कभी खुशी कभी गम जैसी पारिवारिक फिल्मों ने कुछ इस कदर ग्लैम्राइज्ड कर दिया है कि ये फिल्में आज के दिन खासतौर पर देखी गईं। करवाचैथ को परम्परा के साथ फैशन से भी लोगों ने जोड़ लिया है। जिन घरों में परम्परागत तौर पर ये व्रत मनाने की परम्परा नहीं हैं, उन घरों की भी सुहागिनों ने ये व्रत रखना शुरू कर दिया है। देर रात तक पति का इंतजार कर छन्नी के छिद्रों से पति की सूरत देखने के बाद ही व्रत को तोड़ने की परम्परा है। ऐसे में जो अनब्याही युवतियां इस व्रत को रखें हैं, उनके व्रत तोड़ने का गुपचुप अंदाज कुछ निराला ही बताया गया। ऐसी व्रती युवतियां घरों में चुपके से अपने प्रेमी की तस्वीर का ही नजारा कर व्रत को तोड़कर अपने समर्पण का इजहार कर लेती है। टीवी चैनलों में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के करवाचैथ मनाये जाने की खबर को लाइव दिखाकर और भी ग्लैमर से भर दिया था। करवाचैथ को अब हिन्दू धर्म के अलावा अन्य धर्म की महिलायें भी मनाने में पीछे नहीं हैं।
सम्बंधित खबरें
-
दिवाली के दौरान इन ट्रिक्स से करें घर की सफाई, चमक उठेगा ऐसा माना जाता है दिवाली से पहले घर की साफ-स
-
आयोडीन से तनाव कम और मन को शान्ति मिलती है-डॉ राजेश मिश्राहरदोई। (आरएनएस )आयोडीन से तनाव कम होत
-
एक समय था जब लोग अपनों के साथ समय बिताया करते थे और उनसे अपने मन की बात कहते थे और उनके मन की बातें