घर बनाने के लिए ये महीना रहेगा बेहद ही शुभ, धन-संपत्ति में होगी वृद्धि ।
-
By Admin
Published - 21 April 2025 170 views
घर बनाने के लिए फाल्गुन, वैशाख, श्रावण, कार्तिक और मार्गशीर्ष महीने शुभ माने जाते हैं. इन महीनों में घर निर्माण शुरू करने से सुख-समृद्धि आती है, ऐसा माना जाता है ।
जाने विस्तार से :
वैशाख:
इस महीने में घर निर्माण शुरू करने से धन, पुत्र और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
श्रावण:
श्रावण मास में घर बनाने से पशु, धन और मित्रों में वृद्धि होती है.
मार्गशीर्ष (अगहन):
मार्गशीर्ष में घर निर्माण शुरू करने से लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में मधुरता बनी रहती है.
फाल्गुन:
फाल्गुन महीने में भी घर निर्माण शुरू करना शुभ होता है और इससे घर परिवार में मधुरता बनी रहती है.
कार्तिक:
कार्तिक मास में घर निर्माण शुरू करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
माघ:
माघ में घर निर्माण शुरू करने से भी शुभ परिणाम मिलते हैं ।
ये भी माना जाता है कि घर बनाने का प्रारंभ हमेशा शुक्ल पक्ष में करना चाहिए। फाल्गुन, वैशाख, माघ, श्रवण और कार्तिक माहों में शुरू किया गया गृह निर्माण उत्तम फल देता है।
Disclaimer: दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है। कोई भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है । बताई गई किसी भी बात का internetmedialive.com व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है।
सम्बंधित खबरें
-
घर बनाने के लिए फाल्गुन, वैशाख, श्रावण, कार्तिक और मार्गशीर्ष महीने शुभ माने जाते हैं. इन महीनों में
-
दिवाली के दौरान इन ट्रिक्स से करें घर की सफाई, चमक उठेगा ऐसा माना जाता है दिवाली से पहले घर की साफ-स
-
आयोडीन से तनाव कम और मन को शान्ति मिलती है-डॉ राजेश मिश्राहरदोई। (आरएनएस )आयोडीन से तनाव कम होत