माता की प्रेरणा से एक भक्त ने सदियों पुराने बड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कसी कमर
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 19 April 2025 108 views
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा
कोटरा/ कहते हैं बिना ईश्वर की मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता और जब ईश्वर की मर्जी होती है तो क्षण मात्र में क्या से क्या हो जाए कोई नहीं जानता जिस पर जगत जननी माता की कृपा हो जाए वह व्यक्ति अपना सब कुछ माता रानी के चरणों में न्योछावर कर सकता है आज बिल्कुल यही वाक्या नगर कोटरा में देखने को मिला स्वर्गीय महेश चंद्र चुरारा वाले के नाती स्वर्गीय चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी के पुत्र दीपक चतुर्वेदी (दीपू) जोकि मुहल्ला मंडी बाजार कोटरा के निवासी है और वर्तमान में मुंबई में अपना कारोबार चलाते हैं इन्हें सिद्ध पीठ बड़ी माता की विशेष प्रेरणा हुई कि जो वर्षों पुरानी अधबनी दालान बनी हुई है और उस पर लेंटर भी नहीं है जिससे बरसात में एक व्यक्ति भी वहां खड़ा नहीं रह सकता वह इधर-उधर भागता है उसे पूर्ण कराना है माता रानी के आदेश से एवं सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर के पुजारी संतोष पांचाल (बाबा) के विशेष अनुरोध पर वह उसी समय मुंबई से चल पड़े और सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर मैं आकर दर्शन किए और आनन फानन नगर के प्रकांड विद्वान शिक्षक रामराज तिवारी को बुलबाकर उनके मुख से मन्त्रोंच्चारण करवाकर एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष ₹100000 की शुरूआती धनराशि बड़ी माता मंदिर पीठ के पुजारी संतोष पांचाल (बाबा) एवं गिरीश चंद्र सर्राफ (गुल्ले) के कर कमलों में सौंपी और यह भी कहा कि सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार में जितना भी ज्यादा से ज्यादा खर्चा आए वह अकेले स्वयं ही वहन करेंगे जिससे सदियों पुराने मंदिर को एक नया रूप मिल सके जैसे ही इस खबर को नगर के लोगों ने सुना उन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों में की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल सतीश स्वामी मनीष व्यास छत्रपाल नायक राकेश स्वामी वीरेंद्र चौबे सुनील अहिरवार गुट्टी नाना पियूष सर्राफ शेखर नामदेव रामपाल सिंह परिहार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ कहते हैं समय का चक्र किस पर कब चल जाए कोई नहीं जानत
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज नगर पंचायत कोटरा में राजा सिंह परिहार के यहाँ बा
-
संतों की मंशा के अनुसार आधुनिकता के साथ प्राचीनता का भी रखा जाएगा ध्यान* यहीं लिखे गए थे
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा बिनौरा/ मनुवादी परंपराओं को निभाता हुआ हर वर्ष की भांति इस
-
ऐसे आयोजनों के लिए सरकार हमेशा खड़ी रहेगी: ब्रजेश पाठक खेल में कौशल दिखाना महत्वपूर्ण है,