असम विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों के एक अध्ययन दल ने यूपी विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की।
-
By Admin
Published - 06 September 2024 25 views
लखनऊ। असम विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों के एक अध्ययन दल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का दौरा किया और इस अवसर पर उन्होंने यूपी विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान, अध्ययन दल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यप्रणाली, इसके ऐतिहासिक महत्व और यहां किए गए हालिया सुधारों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने अध्ययन दल का स्वागत करते हुए कहा कि देश के हर राज्य के नागरिकों को अपनी विधानसभा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विधायिका की प्रक्रियाओं और उसकी भूमिका को समझना किसी भी लोकतांत्रिक समाज के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है। जब लोग अपनी विधानसभा के कामकाज को समझेंगे, तभी वे विधायिका के महत्व को सही ढंग से पहचान सकेंगे और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सकेंगे।
श्री महाना ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में हाल ही में किए गए सुधारों के कारण अब यहां के लोग अपनी विधानसभा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बदलावों ने आम जनता की धारणा में सकारात्मक बदलाव लाया है। जहां पहले विधायिका के प्रति लोगों की रूचि कम थी, वहीं अब समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग विधानसभा में आकर इसकी प्रक्रियाओं को समझने और देखने के लिए आगे आ रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर जोर दिया कि जनमानस में विधायिका के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। यह जागरूकता लोगों को यह समझने में मदद करेगी कि विधायिका का क्या महत्व है और इसका उनके जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि लोग अपनी विधानसभा और विधायिका के कामकाज को जानेंगे, तो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति उनकी भागीदारी और अधिक प्रभावी हो सकेगी।
असम विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति के इस अध्ययन दल का नेतृत्व समिति की सभापति श्रीमती सुमन हरिप्रिया ने किया। उनके साथ समिति की सदस्य श्रीमती नंदिता दास, श्री प्रदीप सरकार, श्री अशरफुल हुसैन, और श्री निजाम उद्दीन चौधरी भी शामिल थे। इसके अलावा, अध्ययन दल में कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जो इस दौरे के दौरान यूपी विधानसभा के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रहे थे।
.........................................
सम्बंधित खबरें
-
दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर।मुल्क में आपसी भाईचारा,अमन
-
कैंप में लगभग 200 लोगों को दी गई मुफ्त दवा लखनऊ। द मदद सहयोग गाइडेंस संस्था की तरफ से मिनी इंडो
-
प्रेस क्लब में शोक सभा सम्पन्न, सैकड़ों पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कीलखनऊ। प्रसिद्ध फोटोजॉर्नलि
-
पत्रकारों की पेंशन,चिकित्सा सुविधा एवं आवासीय समस्याओं को लेकर हुईं गंभीर चर्चादिवंगत फोटो जर्नलिस्ट
-
लखनऊ, 2सितंबर। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं कथक केंद्र लखनऊ द्वारा सुविख्यात कथाकाचार्य पं लच्छू जी मह