"नमन" के द्वारा याद किए गए पंडित लच्छू महाराज
-
By संजीव डे
Published - 01 September 2024 119 views
लखनऊ, 2सितंबर। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं कथक केंद्र लखनऊ द्वारा सुविख्यात कथाकाचार्य पं लच्छू जी महाराज की स्मृति में दो दिवसीय पारंपरिक कथक नृत्य कार्यक्रम "नमन" परंपरा कथक की, का आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया जिसका आज दूसरा व समापन का दिन था । दूसरे दिन कार्यक्रम की प्रस्तुति में कथक नृत्यांगना सुश्री कुमकुम आदर्श, लखनऊ के निर्देशन में लच्छू महाराज बैले सेंटर के बाल कलाकारों ने प्रस्तुति दी उसके बाद कथक केंद्र, लखनऊ की प्रस्तुति निर्देशन सुश्री श्रुति शर्मा व लखनऊ से श्री अनुज मिश्रा एवं सुश्री स्मृति मिश्रा द्वारा की गई । नई दिल्ली से श्री दीपक महाराज , ओम प्रकाश मिश्रा जी ने वाराणसी से अपनी प्रस्तुति दी एवं सुश्री मालविका मिश्रा जी ने कोलकाता से पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
लखनऊ के सुविख्यात कालका बिंदादीन घराने के कलाकार गुरु लच्छू महाराज जी की कथक नृत्य पारंगत वरिष्ठ शिष्या कुमकुम आदर्श ने अपने गुरु लास्य सम्राट लच्छू महाराज जी की गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए अपने "लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन" में योग्य शिष्यों को भी तैयार किया है जो ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी कथक नृत्य का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष सचिव, संस्कृति रवीन्द्र कुमार, अपर निदेशक, संस्कृति दिलीप कुमार गुप्ता, निदेशक, अभिलेखागार अमित कुमार अग्निहोत्री, क्षेत्रीय सचिव, ललित कला केंद्र, डॉ0 देवेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कथक नृत्यांगना डा0 पूर्णिमा पांडे और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर व अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे ।
पं लच्छू महाराज की स्मृति में संगीत नाटक अकादमी परिसर के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में दो दिवसीय "नमन" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होता है जिसमे सम्मानित कलाकर अपनी प्रस्तुतियों से पं लच्छू महाराज जी को नमन करके कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं । कल कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया । आज शाम की बेला में कार्यक्रम की शुरुआत लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन लखनऊ के कलाकारों द्वारा कृष्णायन की प्रस्तुति की गई जिसका निर्देशन कथक नृत्यांगना सुश्री कुमकुम आदर्श जी द्वारा किया गया। इस कथक की प्रस्तुति ने इस सबका मन मोह लिया वहीं कथक केंद्र लखनऊ की प्रस्तुति निर्देशन सुश्री श्रुति शर्मा के निर्देशन में शंकर गिरिजापति महादेव और ठुमरी प्रस्तुति की गई और पं लच्छू महाराज जी को नमन किया। लखनऊ से श्री अनुज मिश्रा एवं सुश्री स्मृति मिश्रा ने शिव द्रुपद, पारंपरिक नृत्य, गीतोपदेश, गति के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके बाद दिल्ली से आए दीपक महाराज ने श्याम छवि अति बनी, पारंपरिक नृत्य, जुगल बंदी और अंतिम प्रस्तुति ठुमरी से कार्यक्रम का समापन किया। इसके बाद वाराणसी से श्री ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा विष्णु वंदना, पारंपरिक नृत्य, अंत में बैठकी भाव से पं लच्छू महाराज जी को नमन किया गया । उसके बाद कोलकाता से सुश्री मालविका मित्रा जी ने पारंपरिक नृत्य से महाराज जी को नमन किया। इन सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम जीवंत हो उठा । इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्वेता के तिवारी द्वारा किया किया ।
कार्यक्रम के समापन पर लोगों ने पं लच्छू महाराज जी को नमन किया साथ कि कार्यक्रम "नमन" की प्रशंसा की व सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी ।
सम्बंधित खबरें
-
दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर।मुल्क में आपसी भाईचारा,अमन
-
कैंप में लगभग 200 लोगों को दी गई मुफ्त दवा लखनऊ। द मदद सहयोग गाइडेंस संस्था की तरफ से मिनी इंडो
-
प्रेस क्लब में शोक सभा सम्पन्न, सैकड़ों पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कीलखनऊ। प्रसिद्ध फोटोजॉर्नलि
-
पत्रकारों की पेंशन,चिकित्सा सुविधा एवं आवासीय समस्याओं को लेकर हुईं गंभीर चर्चादिवंगत फोटो जर्नलिस्ट
-
लखनऊ, 2सितंबर। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं कथक केंद्र लखनऊ द्वारा सुविख्यात कथाकाचार्य पं लच्छू जी मह