बहू पर दिल हार बैठा बुजुर्ग ससुर,घर से भागे,फिर गांव लौटकर मंदिर में की शादी
-
By Admin
Published - 30 July 2024 308 views
मऊ जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।घोसी में 70 वर्षीय बुजुर्ग (ससुर)ने अपनी 35 वर्षीय बहू से शादी कर ली।दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे,जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दोनों अचानक मंदिर पहुंचे और शादी कर ली।मंदिर में शादी के दौरान गांव के भी कई लोग मौजूद रहे।उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई।यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायसादी का है।सरायसादी के रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है।रिश्ते में बहू लगने वाली 35 वर्षीय महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं,लेकिन दोनों का नैन मट्टका हुआ और फिर घर से भागकर शादी कर ली।दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी तब हुई जब वे घर से भाग गए।दोनों के बीच प्यार कब शुरू हुआ और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया ये किसी को नहीं पता।
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ कहते हैं समय का चक्र किस पर कब चल जाए कोई नहीं जानत
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज नगर पंचायत कोटरा में राजा सिंह परिहार के यहाँ बा
-
संतों की मंशा के अनुसार आधुनिकता के साथ प्राचीनता का भी रखा जाएगा ध्यान* यहीं लिखे गए थे
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा बिनौरा/ मनुवादी परंपराओं को निभाता हुआ हर वर्ष की भांति इस
-
ऐसे आयोजनों के लिए सरकार हमेशा खड़ी रहेगी: ब्रजेश पाठक खेल में कौशल दिखाना महत्वपूर्ण है,