अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने भीड़ प्रबंधन पर लिखी कविता
-
By कृष्ण कुमार
Published - 18 March 2025 48 views
अयोध्या।
आईजी प्रवीण कुमार, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, अयोध्या में महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस अनुभव को कविता में व्यक्त किया, जो चर्चा का विषय बनी। राम मंदिर में 1.26 करोड़ भक्तों के दर्शन के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन की मिसाल पेश की।
छोटा सा ये गर्भ गृह, छोटे से मेरे राम लला।
पूरा कुंभ उमड़ के आया, जहाँ विराजित रामलला।
कोई चले प्रयागराज से और कोई काशी से।
पहुँच रहा है पूरा भारत, वाया सतना झांसी से।
पूरे भारत की दिखती सड़क मार्ग पर ही झाँकी।
होल्ड करे, फिर छोड़ा करती, सरहद सरहद पे खाकी।
अमेठी, प्रयागीपुर, यादवनगर और कूड़ेभार।
हलियापुर, बंकी संग गोंडा, बाँटा करते सारा भार।
रुकना कोई एक न चाहे, तुरंत पहुँचने को तैयार।
नए रास्ते खोज रहे, लिये जी.पी.एस. बस और कार।जितना लीकेज, उतनी डांटें, मिलती सबको बारंबार।
दिन और रात अनवरत श्रम से, हर एक शख्स हुआ दो-चार।कोई आकुल, कोई व्याकुल, कब होंगे दर्शन दीदार।
अधिकांश श्रीराम नाम ले, करते बारी का इंतजार।
कोई पुलिस प्रशासन को मुक्तकंठ देता आभार।
तो कोई ज्ञानी परस रहा था, सोशल मीडिया पे उद्गार।
पहुँचे अयोध्या की पार्किंग, चतुर्दिक वाहन कतार।
एक सीमा से ज्यादा वाहन, तो हो जाए बंटाधार।
पंचकोस सा डायवर्जन है, पहुंचे जो टेढ़ी बाजार।
धर्मपथ से फटिकशिला, कच्चा घाट हुआ तैयार।
एल.एच.एस./आर.एच.एस. में, रामपथ की छटा निहार।
थोड़ी दूरी अधिक समय में, श्रद्धालु करते थे पार।
भंवर बन रही पोस्ट ऑफिस पे, या थमता श्रृंगारहाट।
पल भर में नियंत्रण करती, खाकी महिमा अपरंपार।बरनौली प्रमेय लगायी, क्राउड मैनेजमेंट के दीदार।
कितने आउटफ्लो में अपने, कितने इनफ्लो की दरकार।एक-एक जनपद, एक-एक कर्मी, सौंप रहा था अपना सार।तो क्या हुआ कुंभ ना पहुँचे, इनका दर्शन ही त्यौहार।
क्षण मात्र के दर्शन में ही, अनंत सुखों जैसा विस्तार।
जो भी निकला दर से प्रभु की, चेहरे पर आनंद निखार।
इसी बीच रेलवे ने भी, रेल चलायी बारंबार।
गोण्डा बस्ती जिनको जाना, वो भी पहुँचे प्रभु के द्वार।एस.एस.एफ., पैरामिलिट्री, पी.ए.सी. और जल पुलिस।सभी विभागों और जनता ने मिलकर कर दी नैय्या पार।
दो मिनट के परदे में ही, रामलला लेते आहार।
शयन आरती के भी बाद, दर्शन देने को तैयार।
हर एक दिन एक नई प्रेरणा, नयी परिस्थिति
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या।आईजी प्रवीण कुमार, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, अयोध्या में महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज पत्रकार भवन बस स्टैंड कोटरा में पत्रकारों द्वारा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार।अयोध्या थाना कोतवाली नगर चौकी साहबगंज क्षेत्र में 27.2.2025 समय लगभ
-
अयोध्याअयोध्या के गुरुकुल छात्रो ने जौनपुर में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग सभी प्रतियोगिताओं को जीतक
-
पत्रकार /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा / आज आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना परिसर में नवाँत
-
पत्रकार अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा / आज कस्बा कोटरा निवासियों की एक बहु प्रतीक्षित अभिलाषा