शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा और शिकायत दर्ज पर सुलह बनाने की दबाव
-
By कृष्ण कुमार
Published - 28 February 2025 140 views
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार।अयोध्या थाना कोतवाली नगर चौकी साहबगंज क्षेत्र में 27.2.2025 समय लगभग 6:30 से शाम 7:00 बजे अमानीगंज कॉलोनी फेस 1 में योगा पार्क वन विभाग के पीछे कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे वहीं पर ग्राउंड में बैठे हुए वीरेंद्र गौड़ निवासी अमानीगंज गुरुद्वारी के पीछे जो प्लंबर गौड़ के नाम से जाने जाते हैं शिवकुमार गौड़ के पुत्र वीरेंद्र गौड़ जो की आईटीआई अमानीगंज शिक्षक भी है उनके इस कृति से शिक्षा समाज पर प्रश्न फिर से उठ गया है कि शिक्षक इतने निर्माता से किसी बालक की जो मात्र 12 वर्ष का है उसके साथ मारपीट डंडे से पीटा और भद्दी भद्दी गलियां दी, 27.2.25 शाम को वीरेंद्र गौड़ अपने पुत्र के साथ योगा पार्क में बैठे थे वहीं पर रोज की तरह बच्चे खेल रहे थे उन्हें बच्चों में से एक बच्चा जिसका नाम अजान है उसने फुटबॉल को दूसरे साथी की तरफ पास किया और बीच में वीरेंद्र गौड़ का बच्चा आ गया जिससे फुटबॉल बच्चे से टकरा गई और वीरेंद्र गौड़ ने अजान को पहले हाथ पैर से मारा पीटा और मन नहीं भरा तो डंडे से मारा पीटा जिससे बच्चे को काफी चोटे आई अंदरूनी भी चोट आई बाहरी शरीर पर भी निशान पड़ गए जब परिवार वालों को सूचना मिली तो परिवार वाले इस बात को लेकर वीरेंद्र का घर पता करते हुए उनके आवास पर पहुंचे वहां उनके बड़े भाई जितेंद्र गौड़ ने उन्हें ऊपर घर में आकर बात करने को बोला जब अभिभावक शिकायत करने ऊपर गए तो वहां पर फिर से वीरेंद्र गौड़ गाड़ियां देने लगे और बोले कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो मेरी पहुंच का अंदाजा नहीं है तुम लोगों को वहां से अजान के अभिभावक ने पुलिस को फोन करके पूरी बात बताई पुलिस ने चौकी पर आकर शिकायत दर्ज करने की बात की अभिभावक ने चौकी पर सूचना दर्ज कराई 8:00 बजे उसके बाद रात्रि में 11:00 बजे वीरेंद्र गौड़ ने झूठी शिकायत लूट मारपीट की सूचना दर्ज कराई और परिवार को डरा धमकाकर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या।आईजी प्रवीण कुमार, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, अयोध्या में महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज पत्रकार भवन बस स्टैंड कोटरा में पत्रकारों द्वारा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार।अयोध्या थाना कोतवाली नगर चौकी साहबगंज क्षेत्र में 27.2.2025 समय लगभ
-
अयोध्याअयोध्या के गुरुकुल छात्रो ने जौनपुर में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग सभी प्रतियोगिताओं को जीतक
-
पत्रकार /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा / आज आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना परिसर में नवाँत
-
पत्रकार अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा / आज कस्बा कोटरा निवासियों की एक बहु प्रतीक्षित अभिलाषा