दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का समापन
-
By Admin
Published - 21 December 2024 3 views
अल्मोड़ा- इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत दिनांक 20-21 दिसम्बर 2024 तक दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा में किया गया।
प्रतियोगिता में इंस्पायर अवार्ड के अन्तर्गत चयनित 117 बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। मॉडलों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णांयकों द्वारा कुल 12 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया। राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु बबली भण्डारी, रा0इ0का0 सलौंज, दिवाकर नेगी, रा0इ0का0 बिन्ता, अनिष्ठा, रा0इ0का0 बसर, ख्याति बिष्ट, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, तनुजा बोरा, रा0उ0मा0वि0 तलाड़, भूमिका भण्डारी, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कविता, हाईस्कूल वल्मरा, खुशी जोशी, रा0गा0न0वि0 चौनलिया, कुसुम पाण्डे, रा0उ0मा0वि0 सिरमोली, रिया जोशी, रा0इ0का0 गंगानगर, अक्षय प्रकाश जोशी, रा0इ0का0 लमगड़ा, दीपिका स्वामी वि0हा0स्कूल सीमलखेल का चयन किया गया है।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि यू0सी0 पाण्डेय, प्रधानाचार्य रा0इ0का0 स्यालीधार द्वारा कहा कि समस्त छात्र/छात्रायें अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनायें। उन्होने कहॉ की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभायें छूपी हुई है उन प्रतिभाओं को निखारने का काम शिक्षकों का है। उन्होने कहॉ कि छात्र/छात्राओं को गायडेन्स एवं काउन्सिसिंलग की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा अपने और अपने अधिकारियों के साथ छात्र/छात्राओं को गायडेन्स एवं काउनसिंलिग करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की। एन0आई0एफ0 (नेशलन इनोवेशन फाउन्डेशन दिल्ली) से आये एवं वरिष्ठ प्रोजेक्ट ऑफिसर अनन्त गुप्ता द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें तथा शिक्षण के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से आत्म विश्वास में वृद्धि होती है एवं व्यक्तिव का विकास होता है। उन्होने समस्त बाल वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें। उन्होने कहा कि अपने आप-पास की समस्याओं को देखकर उसके वैज्ञानिक समाधान हेतु प्रयास करें। जिला समन्वयक इंस्पायर अवार्ड विनोद कुमार राठौर द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर छात्र/छात्राओं के आईडिया मंगवाये जाते है उसमें से पॉच सर्वश्रेष्ठ आईडिया को इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। उसके उपरान्त भारत सरकार द्वारा अपलोड आईडिया का विभिन्न स्तरों पर परीक्षण एवं मूल्यांकन कर छात्र/छात्राओं चयन किया जाता है तथा प्रत्येक चयनित छात्र/छात्रा के खातें में भारत सरकार द्वारा रु.10000/- की धनराशि अन्तरित की जाती है। उस धनराशि से छात्र/छात्रायें अपलोड किये गये आईडिया को मूर्त रुप में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित करते है। उसी क्रम में चयनित छात्र/छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता (डी0एल0पी0सी0) का आयोजन किया गया। जिसमें से चयनित छात्र/छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा प्रतिनिधित्व किया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मैडल, कैप तथा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। निर्णांयक के रुप में एन0आई0एफ0 के अनन्त गुप्ता, प्रधानाचार्य, यू0सी0 पाण्डेय तथा पंकज जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विजय पंत, विजय पाण्डेय, डॉ0 दीप जोशी, अभय शाह, प्रदीप बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज जोशी, धीरज कुमार, हरीश भण्डारी, गौरव पाण्डेय, भोपाल सिंह के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें
-
21 दिसम्बर, 21 बजे 21 मिनट ध्यानवर्ल्ड मेडिटेशन डे - शांति और स्थिरता का वैश्विक आंदोलनध्यान करें, श
-
अल्मोड़ा- इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत दिनांक 20-21 दिसम्बर 2024 तक दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतिय
-
टिहरी/गढ़वाल । उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा दिनाक 19 से 23 दिसंबर 2024 तक टिहरी में आयोजित इ
-
हिंदू-मुस्लिम,सिख-ईसाई धर्म अनुसार विधि-विधान से देती है मृतक को अंतिम बिदाई,क्रांतिकारी शालू सैनीरु