पदक जतने वाले मंगलदीप विद्यामंदिर के बच्चों को उचित सम्मान एवं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए सचिव खेल को लिखा पत्र
-
By Admin
Published - 21 December 2024 6 views
अल्मोड़ा- विगत दिनों जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी का भ्रमण किया गया था। इस दौरान उनके द्वारा विद्यामंदिर के वार्षिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी को यह अवगत कराया गया कि पूर्व में इस विद्यालय के तीन छात्रों ने स्पेशल ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया तथा पदक भी अर्जित किए गए थे। विद्यालय प्रबंधन ने मांग की कि उनके छात्रों के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाए।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड एवं सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर मंगलदीप विद्यामंदिर के इन तीनों छात्रों के लिए उचित सम्मान एवं प्रोत्साहन देने की मांग की है। साथ ही पत्र में कहा गया कि दिव्यांग छात्रों के लिए भी उचित व्यवस्था बनाई जाए। अपने पत्र में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिदृष्य में खेल प्रतियोगिताओं में अपार संभावनाओं के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय अन्तर्गत स्थान खत्याडी में विशेष बच्चों के लिए मंगल दीप विद्या मन्दिर समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा अपने सीमित संसाधनों से बच्चों को शिक्षित किये जाने के साथ ही कौशल विकास अन्तर्गत उन्हें खेलकूद आदि क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे निम्नांकित विद्यार्थियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक (भारत) द्वारा आयोजित खेल प्रतिस्पर्धा . रक्षिता पंत - स्वर्ण पदक (शंघाई, चीन 2007). अर्चना जोशी- रजत एवं कांस्य पदक (एथेंस 2011). राजू कनवाल - रजत एवं कांस्य पदक (एथेंस 2011) प्रतिभाग किया गया एवं मेडल प्राप्त किये।
दिव्यांग बच्चों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक (भारत) में किये गये प्रदर्शन के दृष्टिगत उनके प्रोफाइल की प्रतियां भी पत्र के साथ भेजी गई हैं तथा पत्र में अनुरोध किया गया है कि इस प्रकार के दिव्यांग बच्चों हेतु भी विभिन्न प्रकार के खेलों में पदक प्राप्त करने / प्रतिभाग करने पर उनके व्यापक हित में उन्हें पुरस्कार प्रदान किये जाने एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने हेतु यथोचित कार्यवाही करने की व्यवस्थाएं की जाएं।
सम्बंधित खबरें
-
21 दिसम्बर, 21 बजे 21 मिनट ध्यानवर्ल्ड मेडिटेशन डे - शांति और स्थिरता का वैश्विक आंदोलनध्यान करें, श
-
अल्मोड़ा- इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत दिनांक 20-21 दिसम्बर 2024 तक दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतिय
-
टिहरी/गढ़वाल । उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा दिनाक 19 से 23 दिसंबर 2024 तक टिहरी में आयोजित इ