गंगा स्नान करने से सारे पाप नष्ट नहीं होते /कृष्ण बिहारी तिवारी( टिंकू महाराज)
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 08 November 2024 48 views
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी
कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज पंचम दिवस की कथा में बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी (टिंकू महाराज) कोटरा ने बताया कि लोग कहते हैं चलो हम गंगा स्नान करके अपने सारे पापों को नष्ट कर आएं लेकिन ऐसा नहीं है मां गंगा में स्नान करने से केवल वही पाप नष्ट होते हैं जो हमसे अनजाने में हो जाया करते हैं जानबूझकर जो पाप किए जाएं वह गंगा स्नान करने से कभी नष्ट नहीं होते बल्कि उन पापों का दंड हर हाल में भोगना ही पड़ता है जब मां गंगा के पुत्र पितामह भीष्म को अपने पापों को भोगना पड़ा तो हम सब तो तुच्छ प्राणी हैं क्योंकि गोस्वामी तुलसीदास जी कृत श्री रामचरितमानस में भी कहा गया है कर्म प्रधान विश्व रचि राखा! जो जस करही सो तस फल चाखा!! अर्थात जो व्यक्ति जैसे कर्म करता है उसको वैसा फल हर हाल में भोगना ही पड़ता है चाहे वह प्राणी हो या भगवान ही क्यों ना हो अरे जब सर्वशक्तिमान ईश्वर भी इससे नहीं बच पाया तो हम किस खेत की मूली है क्योंकि अगर भगवान श्री कृष्णा चाहते तो अपने वंश को नष्ट होने से बचा सकते थे क्योंकि वह भगवान थे भगवान श्री राम जी चाहते तो बन कभी न जाते जब भगवान को भी अपने कर्मों का फल भोगना पड़ा तो हम तो प्राणी मात्र हैं इसलिए हम सबको ऐसे कर्म करने चाहिए जिससे हमें स्वर्ग की प्राप्ति हो पूरे दिन में कम से कम एक या दो घंटे ईश्वर की पूजा आराधना करनी ही चाहिए जिससे हमें आत्मिक शांति प्राप्त हो और ईश्वर भी हमें सद्गति प्रदान करें बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध विद्वान विद्धता की पराकाष्ठा को पार करने वाले संगीतमय कथा वाचक टिंकू महाराज ने कहा कि मैं हनुमत धाम सीकरी में निरंतर 22 वर्षों से कथा कहता रहा हूं यह मेरा बड़ा सौभाग्य है कि यहां पर इतने बड़े-बड़े विद्वान कथा कहने आते हैं फिर भी मुझे यहां पर हर वर्ष कथा कहने के लिए बुलाया जाता है विचित्र बात तो यह है कि मेरी कथा में कभी कोई परीक्षित नहीं होता बल्कि परीक्षित के रूप में स्वयं श्री राम भक्त हनुमान जी ही कथा को सुनते हैं और उनके द्वारा ही संकल्प किया जाता है जिसके निमित्त महंत श्री श्री 1008 श्याम दास जी महाराज हनुमत धाम सिकरी बनते हैं इस अवसर पर भगत सिंह रतन यादव रामबाबू पाल सीताराम सिंह कोमल सिंह शिवराम सिंह काशीराम पाल बृजराज सिंह (मास्टर) महावीर दास शंभू दास जी महाराज एवं संगीतकारों में झींका पर अमित तिवारी कोटरा एवं नालबादक हर प्रसाद सिंह हनुमत धाम सिकरी उपस्थित रहे
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि