भगवान श्री राम जी के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में हुआ एक दिवसीय रासलीला का आयोजन
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 05 November 2024 69 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी
कोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इसी कड़ी में इस वर्ष एक नई कड़ी जोड़ते हुए नरसिंह मंदिर समिति ने इस वर्ष भगवान श्री राम जी द्वारा दुष्ट आतातायी रावण को मारकर वापस अयोध्या लौटने एवं राम राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रासलीला नृत्य नाटिका का आयोजन किया उरई से पधारी हुई जीतू यादव एंड पार्टी ने सनातनी देवी देवताओं के भेष में स्टेज पर अपना जौहर दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया इस पार्टी के राधा कृष्ण के भेष में सजे हुए कलाकारों ने बृज की रासलीला वाला एक युगल गीत पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति एवं नृत्य दिखाकर लोगों को द्वापर युग की याद दिला दी सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सिया शरण व्यास ने नरसिंह बब्बा की आरती कर उन्हें प्रणाम किया तदुपरांत कार्यक्रम स्टेज का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया उसके बाद समिति अध्यक्ष अनूप लहारिया एवं उपाध्यक्ष पप्पू पाठक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया स्वागत की इसी श्रृंखला में तलैया वाले हनुमान जी के मुख्य पुजारी अधिकारी जी महाराज का भी समिति सदस्यों ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया उसके बाद हुबहू रामदूत हनुमान जी के भेष में सजे हुए कलाकार ने श्री हनुमान चालीसा पर अपनी एक्टिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसी बीच घोड़ों के नृत्य एवं एवं बाजों की मधुर ध्वनि एवं डीजे पर श्री हनुमान चालीसा की धुन पर लोग उत्साह से जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे इसके बाद भगवान गजानन के भेष में आए हुए कलाकार की लोगों ने एक स्वर से पूजा अर्चना की राधा कृष्ण का एक युगल गीत एवं नृत्य लोगों को इतना भाया की लोग पंडाल में ही नृत्य करने लगे इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद बुधौलिया रामकिशोर चचौंदिया (फौजी) सभासद छत्रपाल नायक अरुण खरे (राजू)दिलीप मिश्रा सुमित स्वामी नरसिंह बब्बा के मुख्य पुजारी मुन्ना पाठक एवं कमेटी सदस्यों में संतोष याज्ञिक पप्पू सोनकर लला ठाकुर लकी गुप्ता आयुष स्वामी अभय स्वामी आशीष शर्मा ऋषभ नायक मनीष प्रजापति सौभाग्य स्वामी अजय त्रिपाठी यश विश्वकर्मा नीरू प्रजापति रितिक गुप्ता आदि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे स्टेज संचालन का कार्य भार बहुत ही सुंदर स्टेज संचालक महेंद्र सिंह यादव (बबलू) ने अपने चिर परिचित अंदाज में निभाकर व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि