राजतिलक से हुआ जिला अंबेडकर नगर के परखपुर ग्राम की रामलीला का समापन
-
By कृष्ण कुमार
Published - 26 October 2024 205 views
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है रामलीला युवा मंच की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। अंतिम दिन भगवान श्री राम के भव्य राजतिलक समारोह के साथ इस वर्ष की रामलीला का समापन हुआ। राम के वनवास की समाप्ति और लंका विजय के बाद अयोध्या वापसी के दृश्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। अंबेडकर नगरी के लोगों द्वारा राम, सीता, और लक्ष्मण का स्वागत, और फिर राम का राजतिलक अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया गया।
समारोह में राम का राज्याभिषेक एक मुख्य आकर्षण रहा जहां राम को धर्म और मर्यादा के प्रतीक के रूप में अयोध्या के राजा के रूप में स्थापित किया गया। दर्शकों की तालियों और जयकारों के बीच इस यादगार आयोजन का अंत हुआ। हर व्यक्ति श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेकर घर लौटा, रामलीला युवा मंच के डायरेक्टर सीताराम ने बताया कि रामायण हमारी संस्कृति और धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जो सदियों से हमारे जीवन को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करता आ रहा है। इसी महान धार्मिक महाकाव्य पर आधारित रामलीला का मंचन हर वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला युवा मंच ने इसे नए उत्साह और जोश के साथ प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। और बताया कि रामलीला युवा मंच के सभी सदस्यों, कलाकारों और कमेटी ने इस अद्भुत प्रदर्शन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मंचन की सफलता के पीछे सभी का समर्थन और सहयोग अहम रहा है। जिसमें राम का रोल शीतल प्रसाद गौड़ और लक्ष्मण का रोल राजेश गॉड ने किया और इसके अलावा अन्य कलाकार हौसला प्रसाद विनोद गौड़ ,भगवती प्रसाद ,संदीप वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि