यहां एकादशी को होता है देवी विसर्जन
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 13 October 2024 64 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी
कोटरा/ नगर पंचायत कोटरा एक पौराणिक नगरी है पौराणिकता के अनुसार यह नगरी पाताल लोक के स्वामी राजा बाणासुर की राजधानी रही है इस नगर में पूरे वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रहती है जैसे दशहरा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम गणेश विसर्जन का भव्य जुलूस रामनवमी का भव्य जुलूस कव्वालियों का भव्य कार्यक्रम एवं देवी विसर्जन का भव्यता को प्रदर्शित करता हुआ जुलूस तो इसी क्रम में आज यहां देवी विसर्जन का भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों लोगों की भीड़ एवं डीजे के धुनों पर नव युवकों के थिरकते पग एवं उन पर देवी भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर रही थी यह जुलूस बुंदेलखंड इंटर कॉलेज से चलकर भान चौराहा होते हुए छोटी माता मंदिर एवं नरसिंह मंदिर होते हुए नदी बेतवा की ओर बढ़ चला बताते चलें पूर्व में इस नगर में लगभग सात आठ जगह देवी जी की मूर्तियां विराजमान होती थी लेकिन अब वह समय नहीं रहा लोग बहुत व्यस्त हो गए हैं अब केवल दो ही स्थान पर देवी जी की मूर्तियां विराजमान होती हैं एक मंडी बाजार एवं दूसरी छोटी माता मंदिर के प्रांगण में तो मूर्ति विसर्जन जुलूस में सर्वप्रथम बड़ी माता मंदिर का विमान उसके बाद नरसिंह जी भगवान का विमान उसके पीछे मंडी बाजार की देवी जी तदुपरांत छोटी माता मंदिर की देवी जी का विमान एक अलग ही धार्मिकता का एहसास कर रहा था जगह-जगह लोगों को जल एवं भोजन व्यवस्था के पंडाल लगाए गए थे जुलूस में शामिल मुख्य नागरिकों में वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सिया चरण व्यास निवर्तमान अध्यक्ष मूलचंद बुधौलिया निवर्तमान अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपायों में अंकित अग्रवाल अंकित सोनी रोहित राठौर अविनाश व्यास प्रशांत व्यास संतोष पांचाल अनूप स्वामी राकेश स्वामी मनीष व्यास पीयूष सराफ आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे कोटरा पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि