जब गंगा तट पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने केवट से नाव मांगी तब
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 11 October 2024 89 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी
टहरौली/ ग्राम पंचायत नोटा में इस समय हरदौल मोहल्ला में दशहरा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें विगत रात्रि रामलीला प्रसंग में श्री राम जी गंगा तट पर पहुंचे और केवट से नाव मांगने लगे लेकिन अटपटा भक्त केवट नाव नहीं लाता है वरन प्रभु के चरण धोकर अपनी शंका समाप्त करना चाहता है क्योंकि इस डर है कि उसकी काठ की नैया प्रभु की चरण रज से नारी ना बन जाए जिस प्रकार प्रभु की चरण रज से पत्थर की शिला अहिल्या शिला से नारी बन गई इस पर बहुत ही सुंदर संवाद भक्त और भगवान का छिड़ जाता है जिसे सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए अंत में विजय केवट की ही होती है प्रभु अपने मुख से कहते हैं की तुम अपना कठौता ले आओ और हमारे चरण धो लो जिससे तुम्हारी शंका समाप्त हो जाए अंत में केवट अपने पूरे परिवार के साथ प्रभु के चरण धोता है और अपने जन्म जन्मान्तर के पापों को नष्ट करता है उन्हें अपनी नैया में बैठाकर गंगा के पार करता है और जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी उसे गंगा पार की उतराई देने लगते हैं तब वह अपनी आंखों में आंसू भरकर कहता है प्रभु हम भी केवट और आप भी केवट हम गंगा पार के केवट और आप भवसागर पार करने वाले केवट जब हम आपके घाट पर आए तब आप हमें भव से पार उतार देना बस मैं यही चाहता हूं अंत में भगवान श्री राम उसके प्रेम में विवश होकर उसे विमल बर भक्ति प्रदान करते हैं और बन चले जाते हैं श्री राम जी के अभिनय में अरुण कुमार द्विवेदी (मासूम) राम जी कोटरा एवं केवट का सुंदर अभिनय निभाया प्रोफेसर वीरेंद्र त्रिपाठी (आचार्यजी) कोंच ने एवं साथी कलाकारों में लक्ष्मण जी डॉक्टर हरिशंकर कुशवाहा गढ़वई, अमित विश्वकर्मा विदूषक, सपना रानी गढ़वा, जानवी रानी, हरिओम व्यास डाबर (झांसी) एवं मंडलाधीश कमलेश कुमार सौनकिया (पापा जी) आदि कलाकारों ने अपने सुंदर अभिनय से लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि