देवी जागरण में हुआ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 04 October 2024 93 views
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी
टहरौली/ इस समय ग्राम पंचायत नोटा में देवी जागरण का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है बताते चलें इस वर्ष यह 13वां वर्ष है यह महोत्सव लाला हरदौल मोहल्ला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है जिसमें इस वर्ष रामलीला का भी आयोजन किया गया श्री राम राजा सरकार आदर्श रामलीला एवं नाटक कला मंच पचवारा हाल मुकाम ओरछा धाम है जिसके मंडलाधीश कमलेश कुमार सोनकिया (पापा जी) ने बताया कि यह आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा जिसका शुभारंभ आज जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी गौतम ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर करवाया उसके बाद कमेटी सदस्यों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया देवी जागरण कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष अखिलेश पटेल शंभू पटेल प्रधान जी राजू पटेल संतोष अहिरवार मनोहर लाल सतीश राकेश दशरथ महेंद्र सुनील दीपचंद एवं करन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रथम दिन की लीला जिसमें आज श्री राम जन्म की लीला का शुभारंभ किया गया जिसमें श्री राम जी का सुंदर अभिनय पंडित अरुण कुमार द्विवेदी (मासूम) राम अभिनेता कोटरा (जालौन) एवं माता कौशल्या का अभिनय रोहित कुमार मऊरानीपुर ने किया दशरथ जी का सुंदर अभिनय ग्राम के ही कलाकार सुनील अहिरवार ने एवं गुरु वशिष्ट के रूप में रामलीला जगत की एक जानी मानी हस्ती प्रकांड विद्वान पंडित बृजेश कुमार मिश्रा अकसेव ने किया विदूषक के रूप में अमित विश्वकर्मा गुरसराय एवं व्यास जी के रूप में झांसी जिले की शान पंडित हरिओम व्यास डाबर ने अपनी उंगलियों की जादू से लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि