श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 04 October 2024 84 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी
कोटरा/ आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है इसी उपलक्ष्य में नगर कोटरा में सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर के प्रांगण में आज से ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके मुख्य परीक्षित कामता प्रसाद राठौर (कल्लू ड्राइवर) एवं उनकी धर्मपत्नी गिरिजा देवी है कथा श्रवण कराने वाले मुख्य वक्ता जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में संन्यास ले लिया था और जाकर के शक्तिपीठ नौ देवालय ऐंरच जिला झांसी को अपने कर्मभूमि बनाया जिनका जन्म मां की ही सेवा करते हुए बीता और बीतता चला जा रहा है जो की कोटरा के ही मूल निवासी हैं और जिन्होंने कोटरा नगर का नाम अपने नाम से पूरे भारतवर्ष में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवा दिया ऐसे महान संत श्री श्री 1008 उमेश दत्त गिरी सैंडल जी महाराज के मुख से वर्णन किया जाएगा जिसकी आज कलश यात्रा निकाली जो की परम पुनीत नदी मां बेतवा से जल भरकर नगर के मुख्य चौराहों से गुजरती हुई सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर पहुंची जिसमें डीजे की मधुर ध्वनि एवं घोड़े के नृत्य एक अलग ही दृश्य परिभाषित कर रहे थे जिनके पीछे महिलाओं की भारी भीड़ चल रही थी जिसका समापन सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर पर हुआ जिसके महंत जोकि 30 वर्ष से निरंतर अथक परिश्रम करते हुए सिद्ध पीठ मां बड़ी माता मंदिर का संचालन कर रहे हैं और इससे पहले माता का मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में था उन्होंने नगर निवासियों के सहयोग से उसको नवजीवन प्रदान किया और जो संत शिरोमणि महाराज के परम प्रिय शिष्य हैं जिनका नाम है संतोष कुमार पांचाल (बाबा) वह ग्रहस्थ रहकर भी एक संत का जीवन यापन कर रहे हैं जो कि आज भी अपने अथक परिश्रम से पीछे नहीं हटते और आज भी बड़ी माता मंदिर की सेवा कर रहे हैं इस कथा का आयोजन राठौर परिवार मूलचंद राठौर पवन राठौर नवल राठौर नीरज राठौर द्वारा किया जा रहा है कोटरा पुलिस ने कलश यात्रा में उमडी भारी भीड़ को नियंत्रित करने में अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ हनुमत धाम सिकरी व्यास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा/ नगर पंचायत कोटरा वैसे भी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर है इस
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
संवाददाता /अरूण कुमार द्विवेदी कोटरा/ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की यह परंपरा बहुत प्रा
-
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) कृष्ण कुमार गौड़।जिला अंबेडकर नगर के पखरपुर गांव में रामलीला मंचन का कार्
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदीकोटरा / आज नरसिंह जी वार्ड के अंतर्गत आने वाला खटीक मोहल्ले में देवाधि