कोविड 19 पूरे देश की ही नहीं सारे विश्व की समस्या है।
इस समय कोविड 19 पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है ।ये एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम सब को एकसाथ हो कर लड़ना पड़ेगा तभी हम इससे निजात पा सकते है । आज लगभग एक वर्ष पूरा होने जा रहा है फिर भी कुछ एक लोगो का मानना है कि ये मजाक है कहीं ना कहीं ऐसे ही लोगो कि वजह से हम ऐसी विकट समस्या से बाहर नहीं निकल पा रहे है और एक दूसरे पर दोषारोपण करते है। जैसा कि हम सब जानते है कि कोरोना वायरस के कारण ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की स्थिति बहुत ही गंभीर हो चुकी है , इस गंभीर समस्या की वजह से जो और समस्याएं उत्पन्न हुई है उधर ध्यान देना जरूरी है फिर भी हम वहां तक नहीं पहुंच पा रहे है , जैसे (1) इम्यूनिटी की कमी होने के कारण शरीर में एक के साथ साथ कई बीमारियों का पैदा होना (2) बेरोजगारी की समस्या जो की चरम सीमा पर है, बहुत जल्दी ही इसका कोइ ना कोई समाधान निकलना चाहिए (3) आर्थिक समस्या ,(4)ऑनलाइन पढ़ाई से उत्पन्न होने वाली समस्या जो कि हमारे बच्चे महसूस कर रहे (5)सोशल डिस्टेंसिंग जो कि बहुत जरूरी है पर उसकी वजह से लोग एक दूसरे से कितना दूर हो गए है इस वजह से उत्पन्न हुई अकेलेपन की समस्या । ऐसी और भी बहुत सी छोटी छोटी समस्याएं उत्पन्न हो चुकी है जिनका अनुमान लगाना भी असम्भव है।
लेकिन फिर भी मेरा विचार है दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं बनी जिसका कोई निवारण ना हो । उसके लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे को भावनाओं को समझना ना की आपस में भेदभाव करना । इतिहास गवाह है इस बात का हमारा देश अखंड भारत है और हम ऐसे देश के वासी है जहां एकता ही अनेकता की परिचायक है । इसलिए कितनी भी बड़ी विकट समस्या हो यदि हम एक साथ है तो कोरोना वायरस जैसी कोई भी समय हो हम आसानी से उसका सामना कर सकते है। उम्मीद करती हूं आप सब मेरे विचारो से सहमत होंगे।
नीता देवी
प्रधान संपादक
इण्टरनेट मीडिया